बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा
ताजपुर. स्थानीय बीआरसी भवन परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक की गयी. बैठक में आगामी 27 मार्च को जिलाधिकारी के प्रखण्ड मुख्यालय आगमन की तैयारी को ले विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अभिलेखों के उपस्थापन पर […]
ताजपुर. स्थानीय बीआरसी भवन परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक की गयी. बैठक में आगामी 27 मार्च को जिलाधिकारी के प्रखण्ड मुख्यालय आगमन की तैयारी को ले विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अभिलेखों के उपस्थापन पर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर मुखिया शंकर शर्मा, विश्णु देव प्रसाद सिंह, नथुनी कुमार साह आदि मौजूद थे. सरायरंजन : ई कि सान भवन में पंचायत सचिवों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अभिजीत चौधरी ने की. इसमें पंचायत सचिवों से पेंशनधारियों का खाता बैंकों में शीघ्र खुलवाने का निर्देश दिया गया. आरटीपीएस के लिये उचित जांच कराने को कहा.