चुनाव पर पैनी निगाह रखेगा जिला नियंत्रण कक्ष
समस्तीपुर. पैक्स चुनाव पर पैनी निगाह रखने के लिये जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला सहकारिता पदाघिकारी नयन प्रकाश को इसके लिये अधिकृत किया गया है. प्रशासन ने इसके लिये दूरभाष संख्या 06274-225316 जारी किया है . इस पर किसी तरह की समस्या होने पर मतदाता जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा सभी दस […]
समस्तीपुर. पैक्स चुनाव पर पैनी निगाह रखने के लिये जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला सहकारिता पदाघिकारी नयन प्रकाश को इसके लिये अधिकृत किया गया है. प्रशासन ने इसके लिये दूरभाष संख्या 06274-225316 जारी किया है . इस पर किसी तरह की समस्या होने पर मतदाता जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा सभी दस प्रखंडों के लिये 13 सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है.