पांच बच्चे झुलसे, एक की मौत

मुफस्सिल थाना के विक्रमपुर बांदे गांव में हुई घटना समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के विक्रमपुर बांदे गांव में बुधवार की रात अगलगी में पांच बच्चे झुलस गये. गंभीर अवस्था में पांचों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से चिकित्सक ने सबों को दरभंगा भेज दिया. डीएमसीएच इलाज के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:33 AM
मुफस्सिल थाना के विक्रमपुर बांदे गांव में हुई घटना
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के विक्रमपुर बांदे गांव में बुधवार की रात अगलगी में पांच बच्चे झुलस गये. गंभीर अवस्था में पांचों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से चिकित्सक ने सबों को दरभंगा भेज दिया. डीएमसीएच इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं चार की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के देवेंद्र सदा अपनी पत्नी चंदर देवी के साथ रिश्तेदारी में ताजपुर थाना सोंगर गांव गये हुए थे. घर में पांचों बच्चे अकेले थे. बताया गया है कि रात्रि करीब बारह बजे ढिबरी से अचानक आग लग गयी. फूस का घर होने के कारण जब तक ग्रामीण कुछ समझते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया.
इससे किरण कुमारी 13, राजा 11, श्रवण 4, लखन 8 और राकेश 6 गंभीर रूप से झुलस गये. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां मामले की गंभीरता को देख चिकित्सक ने सबों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया. जहां राकेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी.इधर, सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version