एसएचएस की टीम ने लिया अस्पताल का जायजा
फोटो संख्या : 5महिला वार्ड में परिजनों की आवाजाही पर लगे रोक इमरजेंसी समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को खंगालाअस्पताल उपधीक्षक को दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरस्टेट हैल्थ सोसाइटी पटना के निदेशक प्रशिक्षण के डॉ जयती श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का जायजा लिया. इस एक सदस्यीय टीम की अधिकारी ने इस दौरान सदर अस्पताल के […]
फोटो संख्या : 5महिला वार्ड में परिजनों की आवाजाही पर लगे रोक इमरजेंसी समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को खंगालाअस्पताल उपधीक्षक को दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरस्टेट हैल्थ सोसाइटी पटना के निदेशक प्रशिक्षण के डॉ जयती श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का जायजा लिया. इस एक सदस्यीय टीम की अधिकारी ने इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, महिला वार्ड, शल्य कक्ष इत्यादि सहित अस्पताल के कई विभागों की बारीकी से जांच की. डॉ जयती ने सदर अस्पताल में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को करीब से देखा. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास मरीज को मिल रही सरकारी सुविधाओं को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. सदर अस्पताल के जायजा के दौरान अधिकारी ने महिला वार्ड में परिजनों की आवाजाही पर रोक लगाने, साफ सफाई पर ध्यान देने एवं मरीजों की समय पर स्वास्थ्य जांच करते रहने का निर्देश दिया. प्रसव कक्ष के आधुनिकरण की सराहना करते हुए इसे मरीजों के लिए काफी उपयोगी बताया. डॉ जयती ने शल्य कक्ष के निरीक्षण के दौरान उसकी व्यवस्था में और सुधार लाने की जरूरत बतायी, खासकर शल्य क्रिया में प्रयोग किये जाने वाले औजारों पर इन्होंने असंतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के दौरान टीम के साथ उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास, अस्पतात प्रबंधक डॉ विश्वजीत रामानंद, डीपीसी आदित्य नाथ झा सहित कई अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.