मौआन गांव से लड़की प्रेमी के साथ फरार
सिंघिया. थाना क्षेत्र के श्रीपुर मौआन गांव में मंगलवार की संध्या गेहूं पिसाने को निकली एक लड़की अपने आशिक के साथ फरार हो गयी़ इधर लड़की के घर लौट कर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन देर रात्रि तक खोजबीन करने में परेशान रहे़ सुबह होते ही जहां तहां खोजबीन की़ लेकिन कहीं अता पता नहीं […]
सिंघिया. थाना क्षेत्र के श्रीपुर मौआन गांव में मंगलवार की संध्या गेहूं पिसाने को निकली एक लड़की अपने आशिक के साथ फरार हो गयी़ इधर लड़की के घर लौट कर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन देर रात्रि तक खोजबीन करने में परेशान रहे़ सुबह होते ही जहां तहां खोजबीन की़ लेकिन कहीं अता पता नहीं चला़ इसी बीच परेशान लड़की के अभिभावक को कहीं से भनक लगी कि दरभंगा जिला के बिरौल थाना के आसी बंगरहट्टा गांव के एक लड़का जिसका संबंधी श्रीपुर मौआन गांव में है उसके साथ ही कहीं अन्यत्र चली गयी़ इसी बीच परिजनों को फोन आना शुरू हो गया़ लेकिन लड़की से बात परिजनों को नहीं हुई़ इससे घबराये परिजन ने थाने में आवेदन दिया है़ पुलिस से लड़की को खोजने की गुजारिश की है.