विभागीय रवैये पर कर्मचारियों ने जताया क्षोभ

फोटो संख्या : 7रोसड़ा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ के अनुमंडल शाखा के कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रमणकांत कुंवर ने की. इसमें कर्मचारियों के लंबित समस्या व विभाग के कार्यपालक अभियंता के कर्मचारी विरोध रवैये को लेकर क्षोभ व्यक्त किया गया. साथ ही 18 माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या : 7रोसड़ा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ के अनुमंडल शाखा के कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रमणकांत कुंवर ने की. इसमें कर्मचारियों के लंबित समस्या व विभाग के कार्यपालक अभियंता के कर्मचारी विरोध रवैये को लेकर क्षोभ व्यक्त किया गया. साथ ही 18 माह का बकाया झाड़न, साबून, नियमित कर्मी का वर्दी आपूर्ति, नवनियुक्त 42 कर्मी व 2006 में समायोजित कर्मी का वेतन निर्धारण कर वित्त विभाग को भेजे जाने एवं आवंटन रहने पर भी समय पर वेतन भुगतान नहीं करने पर रोष व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने आगामी 31 मार्च तक उक्त समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया. बैठक को मंत्री द्वारिका महतो, वीरेंद्र कुंवर, धर्मनाथ ठाकुर, अमरनाथ चौधरी आदि ने संबोधित किया. मौके पर देवेंद्र झा, जोगिंद्र पंडित, उदन साह, उमाशंकर सिन्हा, उमेश राम, मो. फजले आलम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version