बगैर हस्ताक्षर हो गयी राशि की निकासी

रोसड़ा. एक व्यक्ति द्वारा भिरहा सेंट्रल बैंक में 15 हजार रुपये का बेयरर चेक के पीछे बगैर हस्ताक्षर किये जमा कर देने एवं भुगतान के लिए बगैर खाता से रुपये निकासी हो जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भिरहा गांव निवासी नवीन कुमार राय ने थाने को आवेदन दिया है. इसमें कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:03 PM

रोसड़ा. एक व्यक्ति द्वारा भिरहा सेंट्रल बैंक में 15 हजार रुपये का बेयरर चेक के पीछे बगैर हस्ताक्षर किये जमा कर देने एवं भुगतान के लिए बगैर खाता से रुपये निकासी हो जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भिरहा गांव निवासी नवीन कुमार राय ने थाने को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि विगत तीन मार्च को गांव के कुमुद राय ने 15 हजार रुपये का चेक उसके नाम दिया था. जब बैंक गया तो पता चला कि लिंक फेल है. जमा किये गये चेक को वापस मांगने पर बाद में ले जाने की बात कही गयी. उन्होंने कहा है कि घरेलू काम के कारण तीन चार दिन बाद बैंक जाकर चेक की मांग करने पर व्यवस्ता दिखाते हुए बाद में आने को कहा गया. उसके बाद कुमुद कुमार राय का खाता अपडेट होने पर पता चला कि उक्त राशि का उठाव हो चुका है. आवेदक ने कहा है कि जब मैने चेक पर जब हस्ताक्षर नहीं किया तो पैसा कैसे निकला. उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version