स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक होंगे प्रतिनियुक्त

समस्तीपुर : जिले प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब जल्द दूर की जायेगी. इसके लिये शिक्षा विभाग ने पहल तेज कर दी है़ शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में एक शिक्षकों के सहारे चलने वाले स्कूलों को चिह्न्ति किया जा रहा है़ चिह्न्ति करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 11:13 AM
समस्तीपुर : जिले प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब जल्द दूर की जायेगी. इसके लिये शिक्षा विभाग ने पहल तेज कर दी है़
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में एक शिक्षकों के सहारे चलने वाले स्कूलों को चिह्न्ति किया जा रहा है़ चिह्न्ति करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर ऐसे विद्यालयों अन्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्त किया जायेगा़
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा पूरी तरह से से लगा हुआ है़ लेकिन जिले में शिक्षकों की कमी की वजह से अभी भी सैकड़ों प्रारंभिक स्कूल एक शिक्षकों के सहारे ही चल रहा है़
जानकारी के अनुसार एक शिक्षक वाले विद्यालय में एक अतिरिक्त शिक्षक उपलब्ध कराने की पहल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव निर्देश पर शुरू की गयी है़ राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने भी पहल तेज कर दी है़ शिक्षा विभाग का कहना है कि एक शिक्षक वाले विद्यालय की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में आधी रह गयी है़ पिछले शैक्षणिक वर्ष में जहां ऐसे विद्यालयों की संख्या 13 फीसदी थी, वहीं इस वर्ष मात्र छह फीसदी है़ लेकिन प्रधान सचिव के निर्देश के अनुपालन में अब ऐसे विद्यालयों जिला में नहीं होंग़े
दूसरी ओर मामले का तकनीकी पक्ष यह है कि सरकार ने जिला में रिक्त इकाई पर प्रखंड प्रतिनियोजन समाप्त कर मूल विद्यालय में योगदान के लिए अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है़ इस आदेश से कई शिक्षकों में काफी आक्रोश भी है़ इस बाबत शिक्षक संघ की मांग है कि सभी तरह के नियोजित शिक्षकों को भी प्रतिनियोजन का अवसर मिलना चाहिय़े इससे गुणवत्ता शिक्षा में भी सुधार आयेगा़ क्योंकि सरकार ने हाल ही में लगभग 34 हजार से ज्यादा के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रूप के तहत आवेदन लिया व क्रियान्वयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी थी़
सरकार के इस नये निर्देश के बाद अंगुली पर ही सही ऐसे विद्यालय में शिक्षकों का प्रतिनियोजन होगा़ डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान एनके झा का कहना है कि राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में विभाग की ओर से पहल तेज कर दी गयी है़ सर्वशिक्षा अभियान के तहत बच्चों को हरहाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जाना है़ शिक्षा विभाग इस दिशा में पूरी तरह से लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version