राशि ले बैरंग लौटे सीओ

समस्तीपुर/सरायरंजन : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे पंचायत स्थित परिहत्था टोला निवासी देवेंद्र सदा का घर वीरान है. हवा की रफ्तार जब जब बढ़ती है उसके खाक में तब्दील उसका घर पूरी दास्तान को दूर तक पहुंचाने में जुट जाता है. आसपास के लोग उसके चार बच्चों के सलामती के लिए ऊपर वाले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 11:14 AM

समस्तीपुर/सरायरंजन : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे पंचायत स्थित परिहत्था टोला निवासी देवेंद्र सदा का घर वीरान है. हवा की रफ्तार जब जब बढ़ती है उसके खाक में तब्दील उसका घर पूरी दास्तान को दूर तक पहुंचाने में जुट जाता है.

आसपास के लोग उसके चार बच्चों के सलामती के लिए ऊपर वाले से दुआ कर रहे हैं. जितवारपुर के सीओ डॉ शफी अख्तर का कहना है कि गुरुवार की देर रात राकेश का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद वापस परिजनों को सौंप दिया गया. मौके पर ही अग्नि पीड़ित परिवार को 94 सौ रुपये की नकद सहायता राशि मुहैया करायी गयी. इसके साथ ही प्लास्टिक भी उपलब्ध कराया गया है. ताकि तत्काल रहने का ठिकाना बनाया जा सके. सीओ ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब उसके घर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी. लेकिन घर पर कोई राहत सामग्री लेने वाला नहीं मिला.

इसके कारण कर्मी बैरंग लौट गये हैं. सीओ ने बताया कि अग्निकांड में झुलसे चार बच्चों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.

जहां उसकी चिकित्सा करायी जा रही है. इस बीच मृतक के परिजन की ओर से अन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन ले लिया गया है. जिसे वरीय पदाधिकारियों को भेज दिया गया है. स्वीकृति के साथ राशि उपलब्ध होते ही मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से देय सहायता राशि भुगतान कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि बुधवार की रात ढिबरी से आग लगने के कारण देवेंद्र सदा का घर जल गया. इसमें सो रहे पांच बच्चे बुरी तरह से झुलस गये. इसमें से एक बच्चे राकेश की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. जबकि शेष जख्मी बच्चों को उपचार के लिए पटना भेजा गया है. मृत बच्चे के माता पिता अपने रिश्तेदार के यहां ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर गांव गये हुए थे. इसी बीच रात को यह घटना हो गयी.

मुआवजे की मांग

समस्तीपुर . प्रखंड के विक्रमपुर बांदे के इंदिरा कॉलोनी में देवेंद्र सदा के घर में अगलगी घटना में पांच बच्चे के झुलसने व एक बच्चे की मौत होने पर शोक व्यक्त भाजपा ग्रामीण मंडल ने की है. साथ ही उचित मुआवजे की मांग प्रशासन से की गयी है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, इंद्रजीत राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version