छात्रवृत्ति के लिए बच्चों ने जाम की सड़क

खानपुर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानूविशनपुर के बच्चों का गुस्सा शनिवार को अचानक फूट पड़ा और देखते ही देखते छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि को लेकर समस्तीपुर गुदारघाट के मुख्यपथ को इलमासनगर चौक पर जाम कर पदाधिकारी व एचएम के खिलाफ जमकर नाराजगी जतायी. बच्चों का कहना था कि हमलोगों को अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 5:03 PM

खानपुर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानूविशनपुर के बच्चों का गुस्सा शनिवार को अचानक फूट पड़ा और देखते ही देखते छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि को लेकर समस्तीपुर गुदारघाट के मुख्यपथ को इलमासनगर चौक पर जाम कर पदाधिकारी व एचएम के खिलाफ जमकर नाराजगी जतायी. बच्चों का कहना था कि हमलोगों को अब तक छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया गया है और ना ही सरकार की योजना के तहत हमलोगों को परिभ्रमण पर ही ले जाया गया है. इससे आक्रोशित बच्चों ने सड़क पर उत्तर कर अपनी गुस्सा जाहिर करते हुए पदाधिकारी व एचएम के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. घटना की सूचना पर पहुंचे बीइओ देवशरण प्रसाद, एएसआइ हीरालाल प्रसाद यादव, मुखिया विनोद पंडित के आश्वासन बाद बच्चों ने सड़क जाम समाप्त कर शांत हुए. इधर, बीइओ देवशरण प्रसाद से पूछने पर बताया कि अब तक जिला से बीसी एवं एससी की राशि छात्रवृत्ति के लिए नहीं आयी है. राशि आते ही वितरण कर दिया जायेगा. यह पूरे प्रखंड के विद्यालयों की समस्या है. वहीं परिभ्रमण पर उन्होंने बताया कि एचएम अभी पैक्स चुनाव ड्यूटी में है. फोन पर बात हुई है. चुनाव से लौटने पर बच्चों को परिभ्रमण पर ले जाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version