लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
मोहनपुर. प्रखंडाधीन डुमरी दक्षिणी गांव मेंं महेन्द्र राय के दरवाजे पर लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष कर्ण पासवान ने की. बैठक को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगामी 27 मार्च को पटना मेंं होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन मेंं मोहिउद्दीननगर विधान सभा से युवा कार्यकर्ता […]
मोहनपुर. प्रखंडाधीन डुमरी दक्षिणी गांव मेंं महेन्द्र राय के दरवाजे पर लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष कर्ण पासवान ने की. बैठक को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगामी 27 मार्च को पटना मेंं होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन मेंं मोहिउद्दीननगर विधान सभा से युवा कार्यकर्ता भाग लें. तथा सम्मेंलन को सफल बनावें. मौके पर अंजली कुमार, पंकज कुमार, कुन्दन यादव, बेदामों देवी, लक्ष्मण पासवान, नागेन्द्र राम, अनारिक पासवान, संजय राय, मन्टु पासवान, राजा पासवान, उपेन्द्र साहनी, सुरेश राय, पवन कुमार, किरण देवी, सतरोहन पासवान, उमेंश पासवान, रविन्द्र पासवान, गनौर पासवान, दिनेश पासवान, आदि मौजूद थे. कल्याणपुर : प्रखंड के कालाजार भवन परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई- जिसमें 27 तारीख के रैली में प्रखंड की भागीदारी अव्वल करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं से प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मनोज ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने बूथस्तर के सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया़ मौके पर विजय किशोर सिंह, राजकिशोर हजारी, रामप्रवीण महतो, दिनेश पासवान, अजीत पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने की़