कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान
फोटो::::::: 4समस्तीपुर. समाज में स्वच्छता का संदेश देना ही काफी नहीं, स्वच्छ रखना भी जरूरी है. तभी स्वच्छ देश व समाज का निर्माण हो सकता है. उक्त बातें भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अर्जुन कुमार यादव ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कही. बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर एफसीआइ की ओर से […]
फोटो::::::: 4समस्तीपुर. समाज में स्वच्छता का संदेश देना ही काफी नहीं, स्वच्छ रखना भी जरूरी है. तभी स्वच्छ देश व समाज का निर्माण हो सकता है. उक्त बातें भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अर्जुन कुमार यादव ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कही. बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर एफसीआइ की ओर से इसकी शुरुआत की गयी. संबोधित करते हुए उन्होंनेे कहा कि सभी कर्मी अपने घरों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों को इस अभियान से जोड़ें. साफ सफाई को अपनी आदतों में शुमार करें. तभी यह अभियान सही मायनों में सफल हो सकता है. इस अवसर पर कार्यालय सहित आसपास के इलाकों में अभियान चलाया गया. मौके पर प्रबंधक विनोद कुमार, रविशंकर, मुस्तफा सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे.