बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन आज

समस्तीपुर. दो दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन रविवार को पटेल मैदान में जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया जायेगा. मुख्य अतिथि के तौर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री बैद्यनाथ सहनी होंगे. वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों को अतिविशिष्ठ अतिथियों को शामिल किया गया है. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 9:04 PM

समस्तीपुर. दो दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन रविवार को पटेल मैदान में जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया जायेगा. मुख्य अतिथि के तौर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री बैद्यनाथ सहनी होंगे. वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों को अतिविशिष्ठ अतिथियों को शामिल किया गया है. इस अवसर पर लगाये गये विभिन्न विभागों के 50 स्टॉलों का निरीक्षण भी मंत्री के द्वारा किया जायेगा. बिहार दिवस के उद्घाटन के उपरांत इंडोर स्टेडियम में चित्रकला, मेहदी, रंगोली व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. वहीं कुश्ती, कुकरी प्रतियोगिता का भी आयोजन होना है. संध्या 6 बजे से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार, विभिन्न स्कूलों के छात्रझ्रछात्राएं के साथ साथ मुम्बई से आये कलाकार अपनी सुर व नृत्य का अदभूत संगम बिखेरेंगे. रविवार को बिहार दिवस का आगाज अहले सुबह मैराथन दौड़ के साथ होगा.

Next Article

Exit mobile version