मछली मारने के विवाद में फायरिंग
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में मछली मारने में विवाद को लेकर एक गुट के द्वारा दूसरे गुट पर फायरिंग करने की सूचना थाना को दी गयी है़ इसमें गांव के रामप्रीत सहनी का पुत्र सुरेश सहनी एवं गांव के ही मिथलेश सहनी के बीच मछली मारने को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल […]
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में मछली मारने में विवाद को लेकर एक गुट के द्वारा दूसरे गुट पर फायरिंग करने की सूचना थाना को दी गयी है़ इसमें गांव के रामप्रीत सहनी का पुत्र सुरेश सहनी एवं गांव के ही मिथलेश सहनी के बीच मछली मारने को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था़ घटना के बाबत मिथलेश सहनी ने पुलिस को बताया है कि गांव के ही सुरेश सहनी ने उस पर गोली चला दी. निशाना चूक जाने के कारण मिथलेश को गोली नहीं लगी़ गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए. इसके बाद मिथलेश और सुरेश के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. इसमें सुरेश के पास से पिस्टल को ग्रामीणों ने बरामद कर लिया है. जिसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है़ इस बाबत थाना अध्यक्ष चर्तुवेदी सुधीर कुमार का बताना है कि ग्रामीणों द्वारा पिस्तौल उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.