23 मार्च को अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा स्थगित

समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपरिहार्य कारणों से 23 मार्च को प्रथम पाली में आयोजित होने वाली सिर्फ द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपरिहार्य कारणों से 23 मार्च को प्रथम पाली में आयोजित होने वाली सिर्फ द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि प्रथम पाली में उन्हीं छात्रों का परीक्षा स्थगित किया गया है जो द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत अहिंदी भाषियों के लिए था. इसकी सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी समाचार पत्रों में भी सोमवार को प्रकाशित की जायेगी. डीइओ ने बताया कि प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी व भोजपुरी और द्वितीय पाली की परीक्षा समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि द्वितीय पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा कार्यक्रम में कोई फेर बदल नहीं किया गया है. जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा द्वितीय पाली में होनी है, वे परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंच परीक्षा से जुड़ी प्रक्रिया में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version