पटोरी में आयोजित हुआ ‘रन फॉर बिहार’
पदाधिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर लगायी दौड़बिहार के विकास का लिया संकल्पशाहपुर पटोरी. बिहार दिवस के मौके पर रविवार की अहले सुबह पटोरी में ‘रन फॉर बिहार’ का आयोजन किया गया. बिहार के विकास का शपथ लेकर पटोरी के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने ़ लगायी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कार्यालय परिसर में […]
पदाधिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर लगायी दौड़बिहार के विकास का लिया संकल्पशाहपुर पटोरी. बिहार दिवस के मौके पर रविवार की अहले सुबह पटोरी में ‘रन फॉर बिहार’ का आयोजन किया गया. बिहार के विकास का शपथ लेकर पटोरी के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने ़ लगायी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुआ और अंत जननायक कर्पूरी स्टेडियम में हुआ. दौड़ के पश्चात् एसडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत इंतखाब आलम, अरुण पंडित, मनोज पाण्डेय द्वारा गाये गये बिहार गीत से की गयी. इस अवसर पर कई लोगों ने अपने विचार रखे. मौके पर डीएसपी राजेन्द्र सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा़ बीएन के सिन्हा, पत्रकार प्रो़ मनोज कुमार गुप्ता, दीपक प्रकाश, रामभवन चौधरी, रामचंद्र चौधरी, बीइओ उमाशंकर ठाकुर, एडीएसओ दिनेशचंद्र मांझी, दारोगा हीरालाल प्रसाद, जेएसएस सुनील कुमार, मुखिया जितेंद्र कुमार राय, डॉ जयनाथ ठाकुर, सदानंद राय, विजयकांत राय, शरदेन्दू, एचएम संजीव कुमार जायसवाल, नवल कुमार नवीन, अमरेश कुमार, शिक्षक दीपक कुमार, बीआरपी विष्णुदेव राय, फिरोज आलम, शिवनाथ राय, मदन गोपाल चौधरी, राजकुमार मिश्रा, अजीत दास, रवींद्र कुमार राय, सत्यप्रकाश शर्मा, अजय राय, मोहन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे.