समस्तीपुर. जिले में विद्युत विभाग की गलत मीटर को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की जमीन तैयार हो गई है. रविवार से इसको लेकर लॉज कंपैनिंग की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर संयुक्त छात्र युवा संघर्ष मोरचा की ओर से सुरेंद्र प्रसाद की अगुवाई में काशीपुर, आजाद चौक आदि जगहों पर पर्चा वितरण कर लोगों से अभियान में शामिल होने को कहा गया. आगामी 23 से 25 मार्च तक पदयात्रा, नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें क्षेत्र के लोगों से फर्जी बिल भेजने पर रोक, रीडिंग के अनुसार बिल भेजने आदि मांग की जायेगी. इसके बाद 26 मार्च से चीनी मील चौक स्थित विद्युत कार्यालय पर अनशन की जायेगी. मौके पर आप के शिवशंकर राय, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, रुपेश कुमार, अकबर रजा, गंगा प्रसाद पासवान आदि शामिल थे. इधर, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की बैठक एखलाकुर रहमान सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 26 मार्च को होने वाले अनशन में सहयोग देने की बात कही गई. मौके पर अनिता राम, मो.मुमताज, टुनटुन राय,जावेद अहमद, प्रमोद झा आदि शामिल थे.
गलत मीटर को ले होगा चरणबद्ध आंदोलन
समस्तीपुर. जिले में विद्युत विभाग की गलत मीटर को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की जमीन तैयार हो गई है. रविवार से इसको लेकर लॉज कंपैनिंग की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर संयुक्त छात्र युवा संघर्ष मोरचा की ओर से सुरेंद्र प्रसाद की अगुवाई में काशीपुर, आजाद चौक आदि जगहों पर पर्चा वितरण कर लोगों से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है