बहुजन मुक्ति पार्टी ने फूंका बजट की प्रति

फोटो::::10समस्तीपुर. शासक वर्ग ने पूंजीपतियों से मिलकर राष्ट्रीय बजट तैयार किया है. देश पर 68 लाख करोड़ रुपया विदेशी पैकेज के नाम पर दिया जा रहा है. उक्त बातें बमपा के जिलाध्यक्ष जगदीश महतो ने बजट जलाने के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही. स्थानीय जिला मुख्यालय पर दल की ओर से राष्ट्रीय बजट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:03 PM

फोटो::::10समस्तीपुर. शासक वर्ग ने पूंजीपतियों से मिलकर राष्ट्रीय बजट तैयार किया है. देश पर 68 लाख करोड़ रुपया विदेशी पैकेज के नाम पर दिया जा रहा है. उक्त बातें बमपा के जिलाध्यक्ष जगदीश महतो ने बजट जलाने के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही. स्थानीय जिला मुख्यालय पर दल की ओर से राष्ट्रीय बजट की प्रतियां जलायी गयी. मौके पर सभा की गयी. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उद्योगपतियों के लिये प्रत्यक्ष घाटा कर आठ हजार करोड़ कर दिया गया. महिलाओं की सुरक्षा पर विगत वर्ष जहां 100 करोड़ राशि थी. वहीं अब यह 79 करोड़ कर दी गई. इससे पहले कल्याणपुर के गोविंदपुर खजुरी से जुलुस निकाला गया.जो कि विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए शहर पहुंचा. मौके पर अनिल महतो, विवेकानंद कुमार, रामनरेश साह, अजय साह आदि शामिल थेे.

Next Article

Exit mobile version