नहाय-खाय के साथ शुरूहुआ चैती छठ

आज छठव्रती करेंगे खरना, 25 को भगवान सूर्य को पहला अर्घसमस्तीपुर. लोक आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया़ चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले व्रती महिला-पुरूष पवित्र नदियों में स्नान ध्यान कर पूरे नियम से नहाय-खाय कर व्रत प्रारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 6:03 PM

आज छठव्रती करेंगे खरना, 25 को भगवान सूर्य को पहला अर्घसमस्तीपुर. लोक आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया़ चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले व्रती महिला-पुरूष पवित्र नदियों में स्नान ध्यान कर पूरे नियम से नहाय-खाय कर व्रत प्रारंभ किया़ नहाय-खाय के दिन व्रती अरवा चावल, चने की दाल एवं लौकी की सब्जी सेंधा नमक में पूरे पवित्रता के साथ बनी और प्रसाद के रूप में ग्रहण की़ मंगलवार को व्रती खरना करेंगे़ 25 मार्च को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा एवं 26 को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा़ सोमवार को चैती छठ को लेकर व्रतियों ने दिनभर घरों की सफाई की़ खरना के दिन व्रती दिन भर निर्जला उपवास रखकर संध्या बेला में पवित्र नदियों में स्नान कर मिट्टी के चूल्हा पर आम की लकड़ी से रसियाव एवं रोटी बनायेंगी और प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करेंगी़ खरना के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ करेंगी़ अनुष्ठान के तीसरे दिन बुधवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ अर्पण करेंगी़ वहीं अनुष्ठान के चौथे दिन गुरुवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ प्रदान करने के बाद चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगी़

Next Article

Exit mobile version