गौरवशाली अतीत हमारे लिए प्रेरणादायक : प्राचार्य

फोटो संख्या : 9 समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज में सोमवार को एनएसएस के तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने की. उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास पूर्व से ही गौरवशाली रहा है. आज भी हमारे लिए यह प्रेरणा श्रोत है. हम अपने सहयोग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 9 समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज में सोमवार को एनएसएस के तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने की. उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास पूर्व से ही गौरवशाली रहा है. आज भी हमारे लिए यह प्रेरणा श्रोत है. हम अपने सहयोग व बल पर इस बिहार में क्र ांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं. उन्होंने छात्रों से भी बिहार को नयी दिशा में ले जाने में अपनी अहम भूमिका ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही. बिहार के कई नेताओं ने महापुरुषों ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य को अपनी एक अनोखी पहचान दिलायी है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कॉलेज के प्रतिभागियों को पुरस्कृ त किया. मौके पर डॉ प्रभात कुमार, डॉ अमीर अली खान, डॉ एसएन तिवारी, डॉ शशि भूषण कुमार शशि, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ एसके राय, डॉ अजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिलाषा सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ लल्लन उपाध्याय ने किया.

Next Article

Exit mobile version