तीन यात्री को नशा खिला लूटा
फोटो संख्या : 10समस्तीपुर. पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खंडों पर एक बार फिर नशाखुरानी गिरोहों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा रेल पुलिस को चुनौती दी है. पानीपत से कमा कर घर लौट रहे तीन युवक सोमवार को नशाखुरानी के चकमे में फंस शिकार बन गये. जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के बतुआहा […]
फोटो संख्या : 10समस्तीपुर. पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खंडों पर एक बार फिर नशाखुरानी गिरोहों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा रेल पुलिस को चुनौती दी है. पानीपत से कमा कर घर लौट रहे तीन युवक सोमवार को नशाखुरानी के चकमे में फंस शिकार बन गये. जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के बतुआहा के रहने वाले रंजेश, रौशन व अमित चैती छठ पर्व को लेकर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में खगडि़या के नजदीक पिंड खजुरी में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर सभी के सामान लूट लिये और खगडि़या स्टेशन में ही सवार गाड़ी पर चढ़ा दिया. जब यात्रियों ने समस्तीपुर जीआरपी को इसकी सूचना दी तो पुलिस बल ने तीनों नशाखुरानी के शिकार युवकों को ट्रेन से नीचे उतार उनके परिजनों को सूचना दी.