इंसान को इंसान से बांटने की राजनीति बंद हो : डा. नवल
/रफोटो संख्या : 14समस्तीपुर. शहादत दिवस पर सोमवार को एसएफआइ व डीवाइएफआइ के संयुक्त तत्वावधान में भगत सिंह के विचार एवं वर्तमान परिवेश विषयक सेमिनार आयोजित हुई. इसे संबोधित करते हुए पटना कॉलेज के प्राचार्य सह अर्थशास्त्री डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि भगत सिंह के विचार में इंसान को इंसान से जोड़ने के […]
/रफोटो संख्या : 14समस्तीपुर. शहादत दिवस पर सोमवार को एसएफआइ व डीवाइएफआइ के संयुक्त तत्वावधान में भगत सिंह के विचार एवं वर्तमान परिवेश विषयक सेमिनार आयोजित हुई. इसे संबोधित करते हुए पटना कॉलेज के प्राचार्य सह अर्थशास्त्री डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि भगत सिंह के विचार में इंसान को इंसान से जोड़ने के लिए प्रेरित था. लेकिन, अब इंसान को बांटने की राजनीति हो रही है. जो युवा क्रांतिकारियों के शहादत को कलंकित कर रही है. उन्होंने कहा कि सामाज में सभी वर्गो को एक रूप से विकास की धारा में समाहित करने की बात होनी चाहिए. भगत सिंह के विचार कल भी प्रासंगिक थे और आज भी रहेगा. सेमिनार को डॉ आमिर अली खान, अजय कुमार, महेश कुमार, संजय कु मार, राम दयाल भारती, सुबोध कुमार, भोला राय, रवीश कुमार, विपिन कुमार आदि ने भी संबोधित किया. वहीं क्विज प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.