छात्रों ने की सड़क जाम
समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दी गयी सूचना को लेकर दिग्भ्रमित परीक्षार्थियों का आक्र ोश सोमवार को सड़क पर दिखा. मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली से जुड़ी अस्पष्ट सूचना मिलने से कई परीक्षार्थी परेशान भी दिखे. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रीकृष्ण उवि व समस्तीपुर कॉलेज के परीक्षार्थियों के आक्रोश का पारा […]
समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दी गयी सूचना को लेकर दिग्भ्रमित परीक्षार्थियों का आक्र ोश सोमवार को सड़क पर दिखा. मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली से जुड़ी अस्पष्ट सूचना मिलने से कई परीक्षार्थी परेशान भी दिखे.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रीकृष्ण उवि व समस्तीपुर कॉलेज के परीक्षार्थियों के आक्रोश का पारा जब चढ़ा तो चांदनी चौक के निकट सड़क जाम कर उग्र रूप धारण कर लिया. परीक्षार्थियों का कहना था कि समिति को प्रथम पाली की सभी विषयों की परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए था. ऐसा नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों में ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गयी है. कई परीक्षार्थी सही जानकारी के अभाव में परीक्षा से ही कई केंद्रों पर वंचित हो गये.
पांच परीक्षार्थी निष्कासित
जिले के 66 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. समस्तीपुर अनुमंडल के सभी 30 केंद्रों पर पदाधिकारियों की अलग अलग उड़नदस्ता टीम ने निरीक्षण किया.
हालांकि किसी भी केंद्र से परीक्षार्थियों के निष्कासन की सूचना नहीं है. बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी की तबियत अचानक खराब हो गयी. सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने उसके स्वास्थ्य को चिकित्सकों को द्वारा परीक्षण कराया.
दलसिंहसराय : द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा में नकल कर रहे पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.
एसडीओ वरुण कुमार मिश्र, डीसीएलआर राकेश कुमार, डीएसपी पंकज कुमार आदि ने केंद्रों का जायजा लिया. वहीं छत्रधारी इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर अस्वस्थ्य छात्र ने वाहन के भीतर ही परीक्षा में सम्मिलित हुई.
रोसड़ा : मैट्रिक की परीक्षा 17 केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. एसडीओ कुंदन कुमार, डीएसपी जीएम कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.