अधेड़ की संदेहास्पद मौत, विरोध में सड़क जाम
फोटो :::::::::2, 3समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर रोसड़ा पथ पर भट्टी चौक मोड़ के समीप सड़क किनारे से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर जख्मों के निशान मिले है. छानबीन के दौरान मृतक की पहचान भुसारी निवासी रामशगुन महतो उर्फ मुन्ना के रुप में की […]
फोटो :::::::::2, 3समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर रोसड़ा पथ पर भट्टी चौक मोड़ के समीप सड़क किनारे से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर जख्मों के निशान मिले है. छानबीन के दौरान मृतक की पहचान भुसारी निवासी रामशगुन महतो उर्फ मुन्ना के रुप में की गयी है. शव के पास से पुलिस ने एक होंडा यूनीकॉर्न मोटर साइकिल भी बरामद किया है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, विरोध में स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के समीप स ड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे जितवारपुर के बीडीओ के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि रामशगुन ताजपुर के किसी व्यवसायी का ट्रक चलाता था. सोमवार की रात रामशगुन कन्हैया चौक निवासी जितेंद्र नामक व्यक्ति की बाइक लेकर घर लौट रहा था. रात नौ बजे के करीब परिजनों से उसने बात भी की थी. घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा तरह तरह की बातें कही जा रही है. कुछ लोग जहां उसकी हत्या किये जाने की बात कह रहे हैं वहीं मृतक की पत्नी गायत्री देवी ने पुलिस को दिये बयान में अपने पति की मौत का कारण हत्या बताया है. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दूसरी ओर माकपा के जिलामंत्री अजय कुमार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.