लंबित मामलों का हो निष्पादन : डीएम

समस्तीपुर. जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने प्रखंड व अंचल में हाइकोर्ट से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से कर प्रतिवेदित करेंगे. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्तर पर लंबित हाइकोर्ट मामले की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:03 PM

समस्तीपुर. जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने प्रखंड व अंचल में हाइकोर्ट से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से कर प्रतिवेदित करेंगे. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्तर पर लंबित हाइकोर्ट मामले की समीक्षा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस अपने स्तर से करेंगे. ज्यादा मामले अंचलों व शिक्षा विभाग में लंबित है. सभी पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे अतिशीघ्र तथ्य विवरणी दायर कर सूचित करे. बैठक में अपर समाहर्त्ता (आपदा) गौतम पासवान, एसडीओ सदर सुधीर कुमार, एसडीओ पटोरी अनिल कुमार तथा जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version