प्रखंड कार्यालय पर छात्रों ने किया हंगामा

फोटो संख्या : 5छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित थे छात्रखानपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदयपुर कॉलोनी के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मौके पर बीडीओ गौरी कुमारी के कार्यालय पर उपस्थित नहीं रहने पर बच्चों उनके आने तक अडिग रहने की बात कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:03 PM

फोटो संख्या : 5छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित थे छात्रखानपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदयपुर कॉलोनी के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मौके पर बीडीओ गौरी कुमारी के कार्यालय पर उपस्थित नहीं रहने पर बच्चों उनके आने तक अडिग रहने की बात कही. हालांकि कार्यालय पर मौजूद उपप्रमुख हेमंत सिंह, मुखिया शिव नारायण राय के काफी समझाने पर बच्चे शांत होकर वापस घर लौट गये. छात्रा ज्योति कुमारी, सरिता कुमारी, संगीता कुमारी, रीना कुमारी, चांदनी कुमारी, रिंकू कुमारी आदि ने एचएम व पदाधिकारी पर अब तक छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी हमलोग इसका मांग करते हैं तो हमलोगों को डराया धमकाया जाता है. इधर, एचएम शत्रुध्न महतो से पूछने पर डराने धमकाने के आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि वर्ग छह से आठ में पोशाक राशि आयी थी. जिसे वितरित किया गया है. जबकि वर्ग तीन से पांच तक के छात्रों को लिए अभी राशि नहीं आयी है. राशि आते ही वितरण किया जायेगा. वहीं बीसी व एसटी छात्र के छात्रावृत्ति की राशि का वितरण किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version