शहादत दिवस पर माकपाइयों ने निकाला अर्थी जुलूस
मोहिउद्दीननगर. सोमवार की देर शाम शहादत दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा में व्यापक गड़बड़ी तथा केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष बजट प्रस्ताव में आवंटित राशि में कटौती जन, वितरण प्रणाली मे लूट- खसोट, भूमिहीनांे को 10 डिसमिल जमीन देने में राज्य सरकार की विफलता डी़ वधोपध्याय कमेटी की रिपोर्ट को ठंढे बस्ते मे डाल […]
मोहिउद्दीननगर. सोमवार की देर शाम शहादत दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा में व्यापक गड़बड़ी तथा केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष बजट प्रस्ताव में आवंटित राशि में कटौती जन, वितरण प्रणाली मे लूट- खसोट, भूमिहीनांे को 10 डिसमिल जमीन देने में राज्य सरकार की विफलता डी़ वधोपध्याय कमेटी की रिपोर्ट को ठंढे बस्ते मे डाल देने, किसान विरोधी केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून वापस करने की मांग के लेकर मो़ नगर दक्षिण शाखा के बैनर तेले माकपा कार्यकर्त्ताओं ने पासवान चौक से अर्थी जुलूस निकाल कर पूरे बाजार का भरण करते हुए पश्चिम चौक पर केन्द्र और राज्य सरकार के अर्थी जलाया ़ शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज गुरू व सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णदेव पासवान एवं संचालन वैधनाथ पासवान ने की सभा को संबोधित करते हुए माकपा राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार सुनील ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हवाले देश को कर रही है़ इसका ताजातरीन उदाहरण भूमि अधिग्रहण बिल है़ वही दूसरी ओर नीतीश सरकार जनवितरण प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को लूट रही है़ कार्यकर्ता ने इस अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनवरत संघर्ष करने के लिए शपथ लिए. आगामी 30 मार्च को एसडीओं पटोरी का घेराव में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया गया़ मौके पर अनिल राय, विशुनधारी राय, राजेन्द्र पासवान, हरिश्चन्द्र दास, धनेश्वरी देवी, रामचन्द्र पासवान आदि थे़