भाजपा बनायेगी बड़ा परिवार

गोविंदपुर: भाजपा राजनैतिक स्तर पर एक बड़े परिवार के निर्माण की योजना में जुटे हैं. यह परिवार दुनिया का सबसे राजनैतिक परिवार होगा. उक्त बातें भाजपा द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़ना आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:29 AM
गोविंदपुर: भाजपा राजनैतिक स्तर पर एक बड़े परिवार के निर्माण की योजना में जुटे हैं. यह परिवार दुनिया का सबसे राजनैतिक परिवार होगा. उक्त बातें भाजपा द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़ना आज आम लोगों की चाहत बनी है. ऐसा भरोसेमंद केंद्रीय नेतृत्व के कारण हुआ है. इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर जो संदेश दिया उसका बेहतर लाभ पार्टी को मिलने वाला है. इन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतों पर एसएफसी के प्रबंधक को फटकार लगायी. बताया जाता है स्थानीय किसानों ने धान खरीद में अनियमितता की बात कही थी.
लोगों की शिकायतों पर इन्होंने पीडीएस दुकानों के सही संचालन को लेकर भी आपूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया. स्थानीय दरमनियां बाजार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनय सिंह, लोजपा के अजीत यादव, रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष रामश्रय सिंह आदि लोगों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version