विकलांगों के बीच बकरी वितरण
हसनपुर. प्रखंड के औरा पंचायत के रामनगर मे पंचायत के चिह्नित 35 विधवा व विकलांगो के बीच स्वयंसेवी संस्था द्वारा बकरी का वितरण करवाया गया. वितरण बीडीओ प्रेम कुमार यादव व मुखिया रामकिशोर राय ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री यादव ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था समाज व […]
हसनपुर. प्रखंड के औरा पंचायत के रामनगर मे पंचायत के चिह्नित 35 विधवा व विकलांगो के बीच स्वयंसेवी संस्था द्वारा बकरी का वितरण करवाया गया. वितरण बीडीओ प्रेम कुमार यादव व मुखिया रामकिशोर राय ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री यादव ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था समाज व सरकार के बीच कड़ी का काम करता है, जो सरकार के कई योजनाओं से समाज के लोगों को अवगत कराता है. वही पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय ने बताया कि समाज के वंचित लोगों के लिए किसी स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया जानेवाला यह कार्य सराहनीय है, जिससे वंचित लोगों को विकास के अवसर देता है. मौके पर सरपंच मुरारी झा, जगन्नाथ झा, गोपाल पासवान, राम विलाश यादव आदि मौजूद थे.