तदर्थ प्रबंधन समिति गठित
प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीस्थानीय आरती जगदीश महिला कॉलेज में तदर्थ प्रबंध समिति का गठन कर दिया गया है. इस आशय की अधिसूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उमा) के सचिव ने जारी किया है. अधिसूचना के अनुसार प्रबंध समिति का गठन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष की अनुमति से नामित संयोजक सदस्य के पत्र के आलोक […]
प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीस्थानीय आरती जगदीश महिला कॉलेज में तदर्थ प्रबंध समिति का गठन कर दिया गया है. इस आशय की अधिसूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उमा) के सचिव ने जारी किया है. अधिसूचना के अनुसार प्रबंध समिति का गठन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष की अनुमति से नामित संयोजक सदस्य के पत्र के आलोक में किया गया है. जिसमें बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य डा़ शंभू कुमार यादव को समिति द्वारा नामित सदस्य सह संयोजक, प्राचार्य प्रो़ रामदयाल सिंह को सदस्य सचिव, प्रो़ अरुण कुमार एवं प्रो़ विमला सिन्हा को शिक्षक प्रतिनिधि सदस्य, श्रीमती इंदु कुमारी को शिक्षकेतर प्रतिनिधि सदस्य मोहिनीश जायसवाल एवं श्रीमती रेमी कुमारी को छात्रा अभिभावक सदस्य बनाया गया है.