बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…
फोटो संख्या::::::::::2 व 3खुला देवी दुर्गा के दरबार का पटप्रतिनिधि, समस्तीपुर चैत्र नवरात्र के दौरान बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवती के कात्यायनी माता स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी़ संध्याकाल में बेल न्योती का अनुष्ठान हुआ़ गुरुवार को सप्तमी तिथि को पूजित बेल के रस से माता दुर्गा को नेत्र ज्योति अनुष्ठान पूर्ण होने […]
फोटो संख्या::::::::::2 व 3खुला देवी दुर्गा के दरबार का पटप्रतिनिधि, समस्तीपुर चैत्र नवरात्र के दौरान बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवती के कात्यायनी माता स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी़ संध्याकाल में बेल न्योती का अनुष्ठान हुआ़ गुरुवार को सप्तमी तिथि को पूजित बेल के रस से माता दुर्गा को नेत्र ज्योति अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद पट खोल दिया गया़ पूजा स्थलों पर संध्याकाल होते ही दीप जलाने वाली महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है़ वहां से उठने वाली धूप एवं अगरबत्ती की सुगंध से पूरा वातावरण धार्मिक हो गया है़ पूजा समिति के सदस्यों ने मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा रखा है़ गुरुवार को एक दिन में दो पूजा यानी मां कात्यायनी और कालरात्रि की पूजा होगी़ इस बारे में पंडित रमाकांत झा कहते हैं कात्यायन ऋषि की बेटी होने के कारण ही इस देवी को कात्यायनी देवी के नाम से जानते हैं और उनकी पूजा होती है़ वे कहते हैं मां कात्यायनी का वाहन सिंह है और यह देवी ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित है़ इस देवी की पूजा करने से संपन्नता आती है़ वहीं पूजा के मौके पर आयोजित मेले की तैयारी भी अंतिम चरण में है़ मंदिरों को सजाने के साथ ही पंडाल बनाने के कार्य को भी अंजाम दिया जा रहा है और भव्य रूप से पंडाल सजाया जा रहा है़ कई हिस्सों में मीना बाजार के अलावा खेल-तमाशे व सांस्कृ तिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जा रही है.