16 प्रखंडों के औचक निरीक्षण में 37 पदाधिकारी व 84 कर्मी मिले अनुपस्थित

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर आज जिले के 16 प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:59 PM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर आज जिले के 16 प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया. चार प्रखंडों कल्याणपुर, खानपुर, पूसा व विभूतिपुर के वरीय पदाधिकारियों के डीएलएमसी के बैठक में रहने के कारण यहां औचक निरीक्षण नहीं हो पाया. यह औचक निरीक्षण ठीक 10 बजे पूर्वाह्न में शुरू किया गया और 11 बजे पूर्वाह्न तक चला. औचक निरीक्षण में 37 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और 84 कर्मी अनुपस्थित पाये गये या विलंब से कार्यालय पहुंचे. इन अनुपस्थित या विलंब से आये कर्मियों पर जिलाधिकारी के द्वारा अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी वारिसनगर महमूद आलम के द्वारा बताया गया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, वारिसनगर का कार्यालय पूर्वाह्न 11 बजकर 10 मिनट के बाद खुला. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वारिसनगर का कार्यालय पूर्वाह्न 10 बजकर 30 तक बंद पाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी वारिसनगर अनुपस्थित पाये गये. इस औचक निरीक्षण से प्रखंड स्तरीय कार्यालयों के कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version