वर्तमान शिक्षा को प्रतियोगी बनने की जरूरत : डॉ महेंद्र
फोटो संख्या : 12डायट पूसा में पुरस्कार वितरण के साथ सेमिनार आहूतप्रतिनिधि, पूसास्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में वार्षिकोत्सव एवं कार्यक्रम आहूत हुई. इसमें एक सेमिनार के माध्यम से बेहतर शिक्षा की निर्माण विषय का अलख जगाया गया. सेमिनार के मुख्य अतिथि विद्या भवन सोसाइटी उदयपुर के डॉ कमल महेंद्र ने किया. […]
फोटो संख्या : 12डायट पूसा में पुरस्कार वितरण के साथ सेमिनार आहूतप्रतिनिधि, पूसास्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में वार्षिकोत्सव एवं कार्यक्रम आहूत हुई. इसमें एक सेमिनार के माध्यम से बेहतर शिक्षा की निर्माण विषय का अलख जगाया गया. सेमिनार के मुख्य अतिथि विद्या भवन सोसाइटी उदयपुर के डॉ कमल महेंद्र ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा की स्तर को प्रतियोगी बनाने की जरूरत है. इससे नयी पीढी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. इससे पूर्व विभिन्न प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रथम स्थान पाने वाले में राजेश कुमार, कविता कुमारी, संत कुमार सिंह, कुमारी भारती, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शालिनी प्रवीण, साधना कुमारी, मनीष कुमार, मनोज कुमार, कुमारी आरती, उदय कुमार प्रसाद, संगम कुमारी, देवानंद यादव, सुफिया, रिंकी कुमारी, क विता कुमारी के अलावे वाद विवाद प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों में सुबोध कुमार, संत कुमार सिंह, आइसीटीसी प्रतियोगिता में अव्वल रजनीश तिवारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रजनी ठाकुर, संगीता कुमारी को पुरस्कृत किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य प्रमिला कुमारी ने की. मौके पर अरुण कुमार चौधरी, गंगेश झा, रंजना कुमारी, सुभ्र भगत, विनोद कुमार गुप्ता, राम प्रकाश झा मौजूद थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन छात्र संत कुमार सिंह ने दिया.