17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहगीरों को मुंह चिढ़ाती हाइमास्ट लाइट

महावीर चौक व सरदारंजन चौक पर सफेद हाथी बनाआज तक विद्युत कनेक्शन के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रहा प्रतिनिधि, दलसिंहसराय शहर के महावीर चौक व एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक पर वर्षों पूर्व लगायी गयी हाइमास्ट लाइट इन दिनों सफेद हाथी ही प्रतीत हो रहा है. आते जाते राहगीरों को मुंह चिढ़ाती नजर […]

महावीर चौक व सरदारंजन चौक पर सफेद हाथी बनाआज तक विद्युत कनेक्शन के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रहा प्रतिनिधि, दलसिंहसराय शहर के महावीर चौक व एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक पर वर्षों पूर्व लगायी गयी हाइमास्ट लाइट इन दिनों सफेद हाथी ही प्रतीत हो रहा है. आते जाते राहगीरों को मुंह चिढ़ाती नजर आती है. नगर पंचायत क्षेत्र में विधान पार्षद कोष से लगी इस हाइमास्ट लाइट को जलवाने क ी दिशा में नपं प्रशासन को भी इसकी तनिक चिंता नहीं. अब तक वर्षों से इस लाइट का विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से शहरवासियों को हाइमास्ट लाइट की रोशनी मयस्सर नहीं हो सकी है. दूसरी तरफ एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक पर लगी स्ट्रीट लाइट को भी आज तक किसी ने जलते नहीं देखा है. सूत्रों के मुताबिक विधान पार्षद कोष से महावीर चौक पर लगी इस लाईट को अपने उद्घाटन के दिन जेनेरेटर व्यवस्था से जोड़कर चलाया गया. शहरवासियों के बार बार मांग पर एक बार इसे विद्युत कनेक्शन तो जोड़ा गया था. मगर लोड न ले पाने व ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी के कारण संबंध विच्छेद कर दिया गया. तब से आज तक लोगों ने इसे जलते नहीं देखा है. नपं इओ नीलाभ कृष्ण ने कहा कि हाइमास्ट लाइट के समय ही विद्युत विभाग से कनेक्शन नहीं लिया गया. बीच में प्रयास करने में इसमें कुछ तकनीकी खामियां पायी गयी. मगर विशेषज्ञ मैकेनिक न मिलने से खराबी ठीक नहीं हो सकी. लेकिन यह जल्द ही ठीक करा चालू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें