ऑपरेशन के दौरान काटी आंत, मौत

समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर पीएचसी पर विगत 11 फरवरी को आयोजित बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन के दौरान हुई चिकित्सकीय भूल ने एक महिला की जान ले ली. एक माह से अधिक दिनों तक इलाजरत रहने के बाद गुरुवार की सुबह आखिरकार उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित मृ़त महिला के चाचा राजेंद्र साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:13 AM
समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर पीएचसी पर विगत 11 फरवरी को आयोजित बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन के दौरान हुई चिकित्सकीय भूल ने एक महिला की जान ले ली. एक माह से अधिक दिनों तक इलाजरत रहने के बाद गुरुवार की सुबह आखिरकार उसकी मौत हो गयी.
घटना से आक्रोशित मृ़त महिला के चाचा राजेंद्र साह ने स्थानीय नगर थाना में चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि शिविर में बच्चे दानी के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने गलत आंत को काट डाला, जिस कारण महिला की मौत हो गयी.
रहीमपुर रुदौली निवासी रामचंद्र साह की पत्नी बसंती देवी का विगत 11 फरवरी को उजियारपुर पीएचसी पर आयोजित बंध्याकरण शिविर में परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराया गया था. ऑपरेशन के बाद से महिला की स्थिति खराब होती चली गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां चिकित्सीय जांच में बताया गया कि बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान गलत आंत काट दिये जाने के कारण महिला की स्थिति खराब हुई है. गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर, नगर थाना की पुलिस ने मृतका के चाचा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version