मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की समस्तीपुर डिवीजन में 453 सड़काें में से 371 बनकर तैयार

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं से गांव की गलियों में चिकनी सड़कोंं का सपना साकार होते दिख रहा है. कल तक जहां टोले में कच्ची सड़कें थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:16 PM

समस्तीपुर . मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं से गांव की गलियों में चिकनी सड़कोंं का सपना साकार होते दिख रहा है. कल तक जहां टोले में कच्ची सड़कें थी. बरसात के दिनों में कीचड़ भरे रास्ते से लोगों को चलने में परेशानी होती थी, आज वहां मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पीसीसी युक्त चिकनी सड़कें हैं. आरडब्ल्यूडी वर्क डिवीजन, समस्तीपुर में मुख्यमंत्री ओल्ड के तहत तीन वित्तीय वर्ष में ली गयी सभी 30 सड़कें पहले ही बन चुकी थी. मुख्यमंत्री ओल्ड के तहत वर्ष वित्तीय वर्ष 2006 में ली गयी सभी 12 सड़कें, वित्तीय वर्ष 2007-08 में ली गयी सभी 15 सड़कें,वित्तीय वर्ष 201-12 में ली गयी सभी तीन सड़कें पहले ही बन चुकी थी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सामान्य के तहत वित्तीय वर्ष 2013 में ली गयी सभी 19 सड़कें बन चुकी है. वित्तीय वर्ष 2014-15 की सभी 46 सड़कें, वित्तीय वर्ष 2015-16 की सभी 14 सड़कें बन चुकी है. वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 की तीन सड़कों में एक सड़कें बन चुकी है. एक टेंडर की प्रक्रिया में तथा एक सड़क ड्रॉप हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की 20 में से 18 सड़कें बन चुकी है.एक का काम प्रगति पर है. वहीं एक सड़क ड्रॉप हो चुकी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुसूचित जाति के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में चयनित सभी चार सड़कें बन चुकी है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में चयनित 27 सड़कों में 25 बन चुकी है.दो सड़क एग्रीमेंट से पहले ही ड्रॉप हो गयी थी.वित्तीय वर्ष 2015-16 में चयनित 17 में 16 सड़कें बन चुकी है, एक सड़क ड्रॉप हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में चयनित 28 सड़कों में से 26 बनकर तैयार है.दो सड़कें ड्रॉप हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में चयनित 54 सड़कों में 48 सड़कें बनकर तैयार है.एक टेंडर की प्रक्रिया में है, पांच सड़कें ड्रॉप हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में चयनित 78 सड़कों में से 60 बनकर तैयार है.एक का कार्य प्रगति पर है. तीन टेंडर की प्रक्रिया में है. 14 सड़कें ड्रॉप हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में चयनित 28 सड़कों में से 22 बनकर तैयार है.तीन टेंडर की प्रक्रिया में है. तीन सड़कें ड्रॉप हो चुकी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एनडीबी ब्रिक्स के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में चयनित 15 में 13 सड़कें बन चुकी है.दो सड़क ड्रॉप हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में चयनित पांच सड़कों में चार बनकर तैयार है.एक सड़क ड्रॉप हो गयी है.वित्तीय वर्ष 2020-21 में चयनित 15 सड़कों में 11 बनकर तैयार है.चार सड़कें ड्रॉप हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित 10 में नौ सड़कें बनकर तैयार है.एक सड़क ड्रॉप हो चुकी है.वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित सभी दस सड़कें टेंडर की प्रक्रिया में है.मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ल्ड बैंक वित्तीय वर्ष 2019-20 में चयनित सभी पांच योजनायें पूर्ण हो चुकी है.एमएमजीएसयूवाई जेनरल की वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित सभी चार योजनायें टेंडर की प्रक्रिया में है. वहीं इसी वत्तीय वर्ष में एमएमजीएसयूवाई अनुसूचित जाति के तहत चयनित सभी पांच योजनायें भी टेंडर की प्रक्रिया में है.मुख्यग्राम सड़क योजना अवशेष वित्तीय वर्ष की सभी चयनित 16 योजनायें टेंडर की प्रक्रिया में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version