कल्याणपुर के बीएओ पर प्रपत्र ‘क’ गठित

कल्याणपुर. डेढ़ वर्ष बाद भी धान के डीजल अनुदान की राशि प्रखंड के किसानों को नहीं मिल पायी है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार छह माह पूर्व ही जिला कृषि टाक्स फोर्स की बैठक में अनुदान वितरण का दावा किया गया था. परन्तु आज इन दावों की हकीकत सामने आयी. प्रखंड के किसान बार-बार कार्यालय का चक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:03 PM

कल्याणपुर. डेढ़ वर्ष बाद भी धान के डीजल अनुदान की राशि प्रखंड के किसानों को नहीं मिल पायी है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार छह माह पूर्व ही जिला कृषि टाक्स फोर्स की बैठक में अनुदान वितरण का दावा किया गया था. परन्तु आज इन दावों की हकीकत सामने आयी. प्रखंड के किसान बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो गये परन्तु किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं. इस मामले से संबंधित सूचना बीडीओ से तथास्तु सामाजिक कानूनी संगठन द्वारा चार माह पूर्व वितरण की अद्यतन स्थिति एवं सूची मांगी गयी थी जिसमें बीडीओ द्वारा बीएओ के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने की बात कही गयी है परन्तु किसानों की सूची एवं प्रपत्र क गठन की प्रति भी संस्था को उपलब्ध नहीं कराये गये है. संस्थान के सचिव अभिशेख कुमार का कहना है कि सूचना के मामले मेें प्रखंड के बीडीओ एवं बीएओ की संवेदनहीनता से आहत होकर पुन: अपील किया गया है. वैसे पंचायतों के प्रतिनिधि से बात करने पर किसी ने भी पंचायत में डीजल अनुदान वितरण की सूचना नहीं होना बताया. वहीं इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी इन्द्र कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के 31 पंचायतों के 3100 किसानों को धान पटवन डीजल अनुदान हेतु चयन किया गया है जिसमें करीब 12 लाख से अधिक की राशि का वितरण किया जाना है. परन्तु मार्च क्लोजिंग को देखते हुए 31 मार्च के बाद हीं इस पर कार्य हो पायेगी.

Next Article

Exit mobile version