अष्ट्याम महायज्ञ को ले निकाली कलश यात्रा

फोटो संख्या : 6 ताजपुर. प्रखंड के बाघी गांव के काली स्थान में दो दिवसीय अष्ट्याम महायज्ञ को ले 501 कन्याआंे के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल कन्याएं बाजे-गाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए बाघी पोखर से अपने-अपने कलश में पवित्र जल भरकर महायज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित किये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या : 6 ताजपुर. प्रखंड के बाघी गांव के काली स्थान में दो दिवसीय अष्ट्याम महायज्ञ को ले 501 कन्याआंे के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल कन्याएं बाजे-गाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए बाघी पोखर से अपने-अपने कलश में पवित्र जल भरकर महायज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित किये. आयोजन में नागेश्वर साह, पप्पू कुमार यादव, मनोज मालाकार, कपिल भूषण, संत लाल राय, भिखारी सिंह, मुनेश्वर साह, विश्वनाथ साह आदि सक्रिय देखे गये. इस यज्ञ को लेकर आसपास का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. इस यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ पहले ही दिन से उमड़ने लगी है.

Next Article

Exit mobile version