सर्वाधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए समाजिक विज्ञान में

समस्तीपुर : आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में जिला परिषद शिक्षक नियोजन के लिए चल रहे काउंसेलिंग प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 2 हजार से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए. डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया कि माध्यमिक में सर्वाधिक 1272 अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान में में उपस्थित हुए. वहीं शारीरिक शिक्षा में 192, संस्कृत में 44, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:03 PM

समस्तीपुर : आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में जिला परिषद शिक्षक नियोजन के लिए चल रहे काउंसेलिंग प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 2 हजार से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए. डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया कि माध्यमिक में सर्वाधिक 1272 अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान में में उपस्थित हुए.

वहीं शारीरिक शिक्षा में 192, संस्कृत में 44, अंगरेजी में 26, उर्दू में 24, विज्ञान में 196, गणित में 144 व हिंदी में 48 अभ्यर्थी काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लिये. वहीं उच्चतर माध्यमिक में सर्वाधिक इतिहास में 158 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. गृह विज्ञान में 28, राजनीतिक विज्ञान में 36, हिंदी में 16, अर्थशास्त्र में 30, उर्दू में 3, वनस्पति शास्त्र में 2, जंतु विज्ञान में 15, गणित में 3, भूगोल में 10, मनोविज्ञान में 2, समाज शास्त्र में 3, एकाउंटेंसी में 6 अभ्यर्थी उपस्थित हुये. डीपीओ ने बताया कि कॉउंसेलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद अंतिम मेधा सूची का अनुमोदन नियोजन समिति की बैठक में सोमवार को होगी. 31 मार्च को स्कूल पदस्थापन पत्र निर्गत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version