शिउरा मेला का चचरी पुल टूटा, दर्जन भर जख्मी
फोटो संख्या : 11सौ से अधिक लोग नदी में गिरेशाहपुर पटोरी. बाबा अमरसिंह स्थान शिउरा मेला तट पर अवस्थित वायां नदी पर बना चचरी पुल शनिवार की दोपहर में टूटकर नदी में गिर गया. इससे मेला परिसर में एकाएक भगदड़ मच गयी. पुल टूटने से एक सौ से अधिक लोग नदी में गिर गये. इसमें […]
फोटो संख्या : 11सौ से अधिक लोग नदी में गिरेशाहपुर पटोरी. बाबा अमरसिंह स्थान शिउरा मेला तट पर अवस्थित वायां नदी पर बना चचरी पुल शनिवार की दोपहर में टूटकर नदी में गिर गया. इससे मेला परिसर में एकाएक भगदड़ मच गयी. पुल टूटने से एक सौ से अधिक लोग नदी में गिर गये. इसमें दो दर्जन लोग मामूली रूप जख्मी हुए. इनकी चिकित्सा मेला परिसर में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में की गयी. पुल टूटते ही आसपास के लोग नदी में कूद पड़े व डूब रहे लोगों को बचाया. ग्रामीणों की तत्परता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ज्ञात हो कि पिछले कई दशकों से यह पुल नदी के दोनों हिस्से के गांवों को जोड़ता है. इसका एक किनारा शिउरा मेला की ओर है. शनिवार को मेले में उमड़ी भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ.