समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच सेमीफाइनल 30 को
/रलोगों लगा देंगे * पटेल मैदान में सोमवार को होगा मुकाबलाविजेता का फाइनल में गया से होगा मुकाबलाप्रभात खबर टी 20 चैंपियनशिप प्रतिनिधि, समस्तीपुरप्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को समस्तीपुर के पटेल मैदान में खेला जायेगा. इस मैच में समस्तीपुर का मुकाबला मुजफ्फरपुर की टीम से होगा. मैच की विजेता टीम […]
/रलोगों लगा देंगे * पटेल मैदान में सोमवार को होगा मुकाबलाविजेता का फाइनल में गया से होगा मुकाबलाप्रभात खबर टी 20 चैंपियनशिप प्रतिनिधि, समस्तीपुरप्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को समस्तीपुर के पटेल मैदान में खेला जायेगा. इस मैच में समस्तीपुर का मुकाबला मुजफ्फरपुर की टीम से होगा. मैच की विजेता टीम आगामी 04 अप्रैल को पटना के मोइनउलहक स्टेडियम में गया से मुकाबला करेगी. गया की टीम पहले सेमीफाइनल में सीवान को हराकर फाइनल मैच के लिए जगह बना चुकी है. इधर समस्तीपुर ने क्वार्टर फाइनल में बेगूसराय को हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. इस टूर्नामेंट में अपनी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष समस्तीपुर की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. सेमीफाइनल को लेकर समस्तीपुर की टीम पूरी तैयारी कर रही है. वहीं घरेलू मैदान होने के नाते भी समस्तीपुर टीम मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार है. खासकर क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में इस टीम ने जिस तरह से बेगूसराय को पांच रनों से हराया था उससे साफ जाहिर होता है कि समस्तीपुर के गेंदबाज कभी भी मैच को अपनी ओर खींचने की मुद्दा रखते हैं. क्वार्टर फाइनल मैच में समस्तीपुर के गेंदबाज विश्वजीत ने हैट्रिक विकेट भी लिया था. अब देखना है कि सोमवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में समस्तीपुर की टीम अपना लय बरकरार रख पाती है या नहीं. क्योंकि मुजफ्फरपुर की विपक्षी टीम भी किसी तरह से कम नहीं है. समस्तीपुर में होने वाले सेमीफाइनल मैंच की तैयारी शुरू कर दी गयी है.