आम व लीची में कलम लगाना व्यवसाय का स्रोत : डॉ राव

फोटो संख्या : 15प्रतिनिधि, पूसा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र में चल रहे 10 दिवसीय गुणवतायुक्त बीज उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण का समापन हुआ. अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ डीयूएम राव ने की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को संस्थान हमेशा कृषि के क्षेत्र में मदद करने के लिए तैयार हैं. खासकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या : 15प्रतिनिधि, पूसा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र में चल रहे 10 दिवसीय गुणवतायुक्त बीज उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण का समापन हुआ. अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ डीयूएम राव ने की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को संस्थान हमेशा कृषि के क्षेत्र में मदद करने के लिए तैयार हैं. खासकर आम लीची में कलम लगाने के प्रशिक्षण प्राप्त किसान के लिए व्यवसाय का श्रोत हमेशा ही खुला हुआ है. इस दौरान प्रतिभागियों को क्षेत्र भ्रमण कराया गया. इसमें गेहूं, चना, मसूर, धान, मक्का आदि फसलों की बीज उत्पादन तकनीक के अलावा बीज संशोधन तथा प्रसंस्करण करने के साथ ही उसे सुरक्षित रखने का तकनीक भी बताया गया. अंत में उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया. मौके पर डॉ सीबी सिंह थे. संचालन डॉ आशिष गुप्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version