मंडल कारा के बंदी ने पी लिया फिनायल
समस्तीपुर : मंडल कारा के वार्ड-21 में बंद बंदी जितेंद्र सिंह ने शनिवार को शौचालय साफ करने के लिए वार्डो में बांटी जा रही फिनाइल को चुपके से पी लिया. अचेत हालत में उसे देख वार्ड में बंद अन्य बंदियों ने इसकी सूचना कारा प्रशासन को दी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया […]
समस्तीपुर : मंडल कारा के वार्ड-21 में बंद बंदी जितेंद्र सिंह ने शनिवार को शौचालय साफ करने के लिए वार्डो में बांटी जा रही फिनाइल को चुपके से पी लिया. अचेत हालत में उसे देख वार्ड में बंद अन्य बंदियों ने इसकी सूचना कारा प्रशासन को दी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जितेंद्र बेगूसराय का रहनेवाला है.
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे फिर मंडल कारा भेज दिया. कारा नियम के तहत वार्ड में बने शौचालय की सफाई के लिए फिनाइल उपलब्ध कराया जाता है.