थोक दुकान से लाखों की दवा चोरी

फोटो संख्या : 6शटर काट कर दिया घटना को अंजामलैपटॉप भी उठा ले गये चोरप्रतिनिधि, समस्तीपुरशहर के मूलचंद रोड स्थित एसएम फार्मा थोक दवा दुकान का शटर काट कर शनिवार की रात चोरों ने दुकान से लाखों रुपये मूल्य क ी दवा चोरी कर ली. साथ ही दुकान के अंदर रखे लैपटॉप भी चोर उठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 5:03 PM

फोटो संख्या : 6शटर काट कर दिया घटना को अंजामलैपटॉप भी उठा ले गये चोरप्रतिनिधि, समस्तीपुरशहर के मूलचंद रोड स्थित एसएम फार्मा थोक दवा दुकान का शटर काट कर शनिवार की रात चोरों ने दुकान से लाखों रुपये मूल्य क ी दवा चोरी कर ली. साथ ही दुकान के अंदर रखे लैपटॉप भी चोर उठा ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. दुकान के मालिक मजरुल हक का बताना है कि अन्य दिनों की भांति ही शनिवार की रात दुकान को बंद कर सभी कर्मियों के साथ वे अपने घर चले गये. आम तौर पर रविवार को दुकान बंद रहती है लेकिन उन्हें सुबह बकाया पैसे की वसूली के लिए निकलना था. इसके लिए बकाया लिस्ट को दुकान से लेने के लिए वह अपने घर शहर के धर्मपुर से यहां पहुंचे थे. तब उनकी नजर टूटे शटर पर गयी तो उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी जानकारी दी. साथ ही नगर थाने को भी इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर अंदर दाखिल होने पर पता चला कि दवाएं बिखरी पड़ी है. मेन टेबुल पर लगा लैपटॉप भी गायब है. इसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर रखी गयी दवाओं पर गहराई से निगाह दौड़ाई तो कई दवाएं गायब नजर आयी. दुकानदार का कहना है कि सभी दवाओं का मिलान करने के बाद ही पता चल सकेगा कि चोर कितनी रकम की दवा उठा ले गये हैं. वैसे प्रथम दृष्ट्या तीन से चार लाख रुपये मूल्य के दवा की चोरी जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. नगर थाने की पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version