दलसिंहसराय में शोभा की वस्तु बनी फॉगिंग मशीन

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से शहरवासी हलकानमच्छरों से निजात को ले 15 फॉगिंग मशीन है उपलब्धप्रतिनिधि, दलसिंहसरायगरमी की धमक शुरू होते ही इन दिनों मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से क्षेत्र के लोग हलकान बने हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरवासियों में भी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से होने वाली बीमारियों का डर अभी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 5:03 PM

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से शहरवासी हलकानमच्छरों से निजात को ले 15 फॉगिंग मशीन है उपलब्धप्रतिनिधि, दलसिंहसरायगरमी की धमक शुरू होते ही इन दिनों मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से क्षेत्र के लोग हलकान बने हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरवासियों में भी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से होने वाली बीमारियों का डर अभी से ही सताने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत प्रशासन इससे निजात को लेकर सार्थक पहल नहीं दिखा रही. मगर शहर के चौदह वार्डों के लिए नपं प्रशासन के पास 15 फॉगिंग मशीन भी कार्यालय के शोभा की वस्तु मात्र बन के रह गयी है. अगर वार्डों में एकाध बार फॉगिंग मशीन के दर्शन सालभर में हो जाए तो यह किसी अजूबे से कम नहीं. नपं सूत्रों के मुताबिक पूर्व में नपं प्रशासन की ओर से क्रय की गयी एक फॉगिंग मशीन के अलावा बीते वर्ष 2014 में सांसद कोष से 14 नये मशीन उपलब्ध कराये गये, ताकि इसके फॉगिंग से क्षेत्र के लोगों को मच्छर से निजात मिल सके. लेकिन एकाध बार ही इसके दर्शन लोगों को नसीब हो पाते हैं. इस बाबत पूछने पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका व इओ नीलाभ कृष्ण माह पूर्व वार्डों में फॉगिंग मशीन के उपयोग होने की बात बताते हैं. साथ ही इनका कहना है कि पुन: वार्डों में फॉगिंग मशीन का उपयोग कर फॉगिंग करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version