शोषणविहीन समाज की स्थापना लक्ष्य : सीपीआइएम
उजियारपुर. शोषणविहीन समाज की स्थापना करना सीपीआइएम का लक्ष्य है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संगठन का निर्माण कर जनवादी क्रांति करना होगा. राज्य में जहां जाति आधारित व केंद्र में धर्म आधारित राजनीति कर समाज एवं आम लोगों क ा ध्यान बुनियादी समस्याओं से भटकाने की कोशिश की जा रही है. यह बातें […]
उजियारपुर. शोषणविहीन समाज की स्थापना करना सीपीआइएम का लक्ष्य है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संगठन का निर्माण कर जनवादी क्रांति करना होगा. राज्य में जहां जाति आधारित व केंद्र में धर्म आधारित राजनीति कर समाज एवं आम लोगों क ा ध्यान बुनियादी समस्याओं से भटकाने की कोशिश की जा रही है. यह बातें डढिया मुरियारो गांव में रविवार को सहायक दस्ता गठन के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने कही. समापन अंचल मंत्री महावीर पोद्दार ने किया. उन्होंने 30 मार्च को अनुमंडल कार्यालय पर आहूत प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भागीदार बनने की अपील की. सर्वसम्मति से सहायक दस्ता का शाखा सचिव विपिन पासवान को चुना गया. वहीं 19 लोगों ने सीपीएम का सदस्यता प्रदान किया गया. मौके पर शिव नारायण चौरसिया, संतोष साह, मनोज शर्मा, अमर पासवान आदि थे. विभूतिपुर : सीपीएम पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन वितरण प्रणाली में लूट खसोट और भ्रष्टाचार को लेकर कल्याणपुर उत्तर पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. विद्यानंद विद्यार्थी क ी अध्यक्षता में सभा हुई. अजय कुमार, जितेंद्र कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि खाद्यान्न निर्धारित दर के बदले उससे अधिक की राशि ली जाती है. अंत में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुखिया शंभू कुमार राम को दिया गया.