व्यवसायियों ने भाजपा की सदस्यता ली
समस्तीपुर : भाजपा के प्रदेश नेता वाणिज्य मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शहर के गुदरी बाजार स्थित व्यवसायियों को प्राथमिक सदस्य बनाया गया. व्यवसायियों ने भाजपा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए स्वेच्छापूर्वक अपने मोबाइल से जारी नि:शुल्क नंबर पर डायल कर सदस्य बने. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा […]
समस्तीपुर : भाजपा के प्रदेश नेता वाणिज्य मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शहर के गुदरी बाजार स्थित व्यवसायियों को प्राथमिक सदस्य बनाया गया. व्यवसायियों ने भाजपा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए स्वेच्छापूर्वक अपने मोबाइल से जारी नि:शुल्क नंबर पर डायल कर सदस्य बने.
मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि देश की वर्तमान केंद्र सरकार हर वर्ग के लोगों को विकास में भागीदार बनाने में जुटी है. आनेवाला विधान सभा चुनाव भी इसी विकास की गति को लेकर लड़ी जायेगी. नमो के आदर्शों व उनके योजनाओं पर चलते हुए भारत को हम विकसित देशों के श्रेणी में शामिल कर सकते हैं. इस अभियान में अभय कुमार, व्यास नाथ गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, गोपीजी, अशोक कुमार गुप्ता, संजय जायसवाल, अरविंद ठाकुर, संतोष कुमार नोनियार सहित दर्जनों स्वर्ण व्यवसायियों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता निभायी.