कालेजों में ‘विशेष’ छात्रों को मिलेगी खास छात्रवृत्ति

छात्र एनएचएफडीसी की वेबसाइट पर 30 जून तक कर सकेंगे अनलाइन आवेदनसमस्तीपुर. व्यावसायिक व तकनीकी डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में के विशेष छात्रों को अब शुल्क और किताबों के खर्च के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा़ इसका सारा खर्चा नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचएफडीसी) देगा़ हालांकि यह लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 6:03 PM

छात्र एनएचएफडीसी की वेबसाइट पर 30 जून तक कर सकेंगे अनलाइन आवेदनसमस्तीपुर. व्यावसायिक व तकनीकी डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में के विशेष छात्रों को अब शुल्क और किताबों के खर्च के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा़ इसका सारा खर्चा नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचएफडीसी) देगा़ हालांकि यह लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक आय तीन लाख रुपये तक होगी़ स्नातक छात्रों को पुस्तकों और स्टेशनरी के लिए छह हजार रुपये जबकि स्नोतकोत्तर को 10 हजार रुपये मिलेंगे़ 30 फीसदी सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गयी है़ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से संबंधित एनएचएफडीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को विशेष छात्रों को छात्रवत्ति का लाभ लेने के लिए पत्र भेजा है़ आरएनएआर कॉलेज के प्रर्चाय डॉ सरदार अरविंद सिंह ने बताया कि छात्र एनएचएफडीसीकी की वेबसाइट पर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के पहले विवि, कॉलेज और संस्थान में संबंधित प्रोग्राम के एचओडी से सहमति लेनी होगी़ स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को भरण पोषण भत्ता भी दिया जायेगा़ इस मद में स्नातक के छात्रों को ढाई हजार और स्नातकोत्तर को तीन हजार रुपये दिये जायेंगे़ इसके अलावा विशेष छात्रों को व्हील चेयर इत्यादि खरीदने के लिए भी वित्तीय सहायता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version