मूल्यांकन केंद्र पहुंच शिक्षकों ने दिया योगदान
फोटो संख्या : 8आज से विधिवत शुरू होगी मूल्यांकन प्रक्रिया समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सख्त नियमों के कारण जहां मुख्य परीक्षक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वहीं जिले के उच्चतर माध्यमिक व कॉलेज के शिक्षकों को जिले से बाहर बनाये गये मूल्यांकन केंद्रों पर तैनाती किये जाने से आक्रोश दिख रहा है. बताते […]
फोटो संख्या : 8आज से विधिवत शुरू होगी मूल्यांकन प्रक्रिया समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सख्त नियमों के कारण जहां मुख्य परीक्षक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वहीं जिले के उच्चतर माध्यमिक व कॉलेज के शिक्षकों को जिले से बाहर बनाये गये मूल्यांकन केंद्रों पर तैनाती किये जाने से आक्रोश दिख रहा है. बताते चलें कि जिले के विभिन्न कॉलेजों व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 15 सौ से अधिक शिक्षकों को परीक्षक के रूप में समिति ने मूल्यांकन केंद्र पर योगदान करने का निर्देश दिया है. सोमवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये तीन केंद्र क्रमश: बीआरबी कॉलेज, आरएनएआर कॉलेज व तिरहुत एकेडमी पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षक के रूप में योगदान दिया. विदित हो कि समिति के निर्देशानुसार 10 कार्य दिवसों में इंटर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन संपन्न कराना है. इधर, समिति के निर्देश पर तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर एक -एक विडियोग्राफर की भी तैनाती की गयी है. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र के आसपास अभिभावकों की भीड़ देखे जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी परीक्षक को अपना मोबाइल मूल्यांकन केंद्र के अंदर नहीं ले जाने का भी सख्त निर्देश दिया है. पहुंचने लगे अभिभावकइंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य प्रारंभ होते ही परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के अभिभावक मूल्यांकन केंद्र के आसपास व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में भटकने लगे हैं. अरवल व कै मूर से पहुंचे कुछ अभिभावक डीइओ कार्यालय से मूल्यांकन कार्य में तैनात शिक्षकों की सूची लेने की पूरजोर कोशिश में जुटे थे.