सफलता या विफलता मन: स्थिति पर निर्भर : निर्गुणी
फोटो संख्या : 11व्याख्यान माला से लौट जिप सदस्य ने साझा किया विचार प्रतिनिधि, समस्तीपुरलाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से लौट जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए बताया कि विकें न्द्रीकरण की सफलता या विफलता नीति निर्धारण के अलावा मन: स्थिति पर भी निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि […]
फोटो संख्या : 11व्याख्यान माला से लौट जिप सदस्य ने साझा किया विचार प्रतिनिधि, समस्तीपुरलाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से लौट जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए बताया कि विकें न्द्रीकरण की सफलता या विफलता नीति निर्धारण के अलावा मन: स्थिति पर भी निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु आइएएस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण सत्र के क्रम में सामाजिक अंकेक्षण, ग्राम सभा व जनता एवं प्रशासन के बीच की दूरी पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रशिक्षु पदाधिकारियों को कहा कि जन मानस की पटल पर आज भी अधिकारियों को माई बाप के नजरिये से देखा जाता है. आज इसी धारणा को खंडित करने की जरूरत है. साथ ही जनता से जुड़कर कुछ नये प्रयोगों की भी अति आवश्यकता है. श्री निर्गुणी की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर अकादमी के उप निदेशक जसप्रीत कलवार ने उन्हें यहां पुन: आने का आग्रह किया है. बताते चलें कि विगत 20 से 22 मार्च तक जिप सदस्य ने मसूरी में पंचायती राज व्यवस्था एवं विकेंद्रीकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला.